हफीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
कानपुर के मस्वानपुर स्थित एम्स इंडिया पब्लिक स्कूल में को अंतर विद्यालय स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 96 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्लास प्लेग्रूप से दसवीं के बच्चों ने भाग लिया, जिनको 4 समूहों में बांटा गया था। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर ड्राइंग बनाई। विभिन्न समूह के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।विजेताओं के नाम निम्र है:
समूह 'A' कक्षा 6-10कार्तिक (6)संध्या कुमारी,समूह 'B' कक्षा, जुनैरा फातिमा मदीहा अलीम,अलमाज अख्तर,समूह कक्षा 12 रामिश,दरक्षा,तमन्त्रा,समूह 'D' कक्षा पीजी, यूकेजी, रहमत एलकेजी
अहमर आजाद ,अक्षिता मौर्या पीजी फारिया अनस खान. यूकेजी
इस अवसर पर पर विद्यालय के चेयरमैन ए. जे. खान, प्रबंध निदेशक एवं प्रिंसिपल डॉ. इमरान खान एवं निदेशक सनोबर नाज़ मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025