ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पीयूसीएल कानपुर जिला इकाई की कार्यकारिणी समिति एवं जिला कौंसिल ई०सी० एवं डी०सी० की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन के साथ-साथ चर्चा की गई खिदमत इंसानी फाउंडेशन के बेसमेंट,परेड सद्भावना पुलिस चौकी के पास हुआ ! बैठक मे 25 एवं 26 मार्च को होने वाले पीयूसीएल राज्य सम्मेलन मे भागीदारी, सांगठनिक रिपोर्टिंग, प्रस्ताव, आदि विषयों एवं मौजूदा राजनीति पर विचार विमर्श हुआ !इस अवसर पर कानपुर जिला अध्यक्ष तौहीद भाई,उपाध्यक्ष मुजीब इकराम, बड़े भाई और पीयूसीएल संरक्षक एडवोकेट आलोक मिश्रा(आलोक अनवर) ,एडवोकेट इमरान ,सलीम ,आसिफ,महेश कुमार पांडे ,डॉ.सुहैल चौधरी मौजूद रहे !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025