बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय सरिसवा बाजार निवासी, राजेश साह,उम्र 40 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गयी।वे अपने दुकान की साफ सफ़ाई कर रहे थे,तभी बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी, हालांकि उनके परिजनों ने इसकी कोई शिकायत संबंधित थाना में नही की,बिना पोस्टमार्टम कराए हीअंत्येष्टि कर दिया।व्यवसायी राजेश साह की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025