Tranding

उर्स में शादी में फिजूलखर्ची से बचने का संकल्प लिया।

हफीज अहमद खान

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) हसनी हुसैनी का 50वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत, सदभाव, भाईचारा अमन व हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतों पर अमल करने व मुल्क से मोहब्बत, इंसानियत को ज़िंदा रखने, अमन भाईचारे का संकल्प हाथ उठवाकर खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज कानपुर उत्तर प्रदेश पर मनाया। 

50वाँ उर्स की शुरुआत 03 मार्च बाद नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसमें उलेमा ए दीन ने आका मौला हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने उर्स के दूसरे दिन 04 मार्च बाद नमाज़ ए मगरिब फातिहा अव्वल हज़रत अली करम अल्लाहु वज़हू हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर महफिल शमा (कव्वाली) हुई।

कुल शरीफ मे फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया सुबह 10 बजे कुल शरीफ की शुरुआत हुई शोरा ए कराम ने पैगम्बर ए इस्लाम की शान मे नात मनकबत के बाद उलेमा ए दीन ने इमाम हुसैन की विलालद की मुबारकबाद देते हुए हुजू़र व इमाम हुसैन की शान का ज़िक्र किया व उलेमा ए दीन ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) के कुल मे मौजूद लोगो से हुजूर पाक के संदेश दहेज़ से दूर रहने व शादी पर फिज़ूल खर्च से बचने पर अमल करें, मुल्क से मोहब्बत करने दहशतगर्द के खात्मे, एकता भाईचारे के समर्थन मे हाथ उठाकर संकल्प लिया।उर्स मे खादिम खानकाहे हुसैनी अफज़ाल अहमद, इखलाक अहमद चिश्ती, मुनीर अहमद कादरी, सैय्यद मोहम्मद तलहा, इस्लाम खान चिश्ती, अदनान खान, हाजी निज़ामुद्दीन, हाफिज़ हसीब अहमद, अयाज़ अहमद चिशती, तौफीक रेनू, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद आसिफ खान वसीम भूरे, हबीब आलम, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद मोहसिन, इखलाक अहमद चिश्ती, हाफिज़ फाज़िल खान, हाफिज़ मोहम्मद सादिक, इरफान अशरफी नूर आलम, एजाज़ रशीद आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025