हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
कानपुर मदरसा अरबिया रज़्ज़ाक़िया मदिनातुलूलूम पानी की टंकी बांसमंडी में क़ुरान पाक की तालीम के साथ साथ बच्चन को हिंदी अंग्रेज़ी की तालीम दी जराही है जिस्मे शिक्षा को कि बेपनाह मेहनातो का नतीजा रहा है के इस मदरसे से हर साल काफी तड़ाद में हफ्फजेकीराम हिफ्ज मुकममल करके मदरसे का नाम रौशन कर रहे हैं या अपने मुस्तकबिल को सवार रहे हैं इस सिलसिले में स साल की इदारे से हाफिज मोहम्मद रेहान हाफिज मोहम्मद फरदीन हाफिज तौफीकुर्रहमान हाफिज अबू अहमद हाफिज मोहम्मद इमरान हाफिज मोहम्मद मजीद अहमद हाफिज मोहम्मद सैफ हाफिज मोहम्मद जफर फरीग हुए हैं एस मुबारक मौके पर सुबह ग्यारह बजे हाजी मोहम्मद मुबश्शिर नूर सुल्तान पूरी हाजी अतीक अहमद हाजी इजहर अहमद हाफिज व कारी अब्दुल रहीम मौलाना फिरोज अहमद हाफिज मोहम्मद खुर्शीद हाफिज साबिर अली ओवैसी हाफिज नवेद मोहम्मद कैफ साहब खास तौर से मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025