ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश कानपुर में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व देश की आजादी के वीर शहीदों के सम्मान में प्रदेश व्यापी मांग की जा रही है इसी को लेकर जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजा है , बताया वीर शहीदों के सम्मान में पिछले सात वर्षों से मांगें भारत सरकार और राज्य सरकार से की जा रही है कि बलिदानियों को शहीद का दर्जा। उत्तर प्रदेश के जेवर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सरदार उधम सिंह के नाम कानपुर चकेरी एयरपोर्ट गणेश शंकर विद्यार्थी , प्रायग्रज बमरौली एयर पोर्ट चंद्रशेखर आजाद, , कुशीनगर एयर पोर्ट महात्मा बुद्ध ,अलीगढ़ हवाई पट्टी अशफाक उल्ला खां आदि के नाम पर रखने की मांग है सरकार जल्द इनके नामों पर रखे , सरकार को सोचना चाहिए आज इन वीरों के बलिदान से हम लोग आजादी की खुली सांसे ले रहे है , उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा मां बी एस बेदी के नेतृत्व को बढ़ाते हुए हम अपने शहीदों के सम्मान में क्रांति ला देंगे
ज्ञापन में बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनोज मिश्रा प्रदेश प्रभारी , रमेश सिन्हवानी प्रदेश सचिव , दीपक कपूर मंडल सचिव,एड जगजीवन राम सलाहकार,सन्नी बालमिक विधान सभा उपाध्यक्ष,रोहन, आमिर , रज्जाक ,अशोक, प्रदीप , हर्ष श्रीवास्तव , महेंद्र , साहिल, शुभ मीत सोनकर , रवि , मनीष निषाद , त्रभुवन आदि!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025