ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अपना दल एस ने एरिया के द्वारा किए जा रहे मानकों के विपरीत निर्माणों के विरोध में अपनी कमर कस ली है अपना दल (एस) कानपुर महानगर द्वारा 21 फरवरी 2023 को जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आगाह किया था कि 72 घंटों के अंदर कानपुर प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा जो भी अवैध बिल्डिंगों का निर्माण है व के० डी० ए के मानकों के खिलाफ हुआ है व वर्तमान में जो भी अवैध निर्माण करवाए जा रहे हैं, उसे तत्काल प्रभाव से रोक कर उसपर उचित कार्यवाही करें लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इसपर कोई भी ध्यान नहीं दिया, जिसके परिणाम स्वरुप आज भी तमाम जगहों पर अवैध निर्माण जारी है। अपना दल (एस) कानपुर महानगर के संघठन में अवैध बिल्डिंगों की अपने स्तर पर बिल्डिंग चिन्हित कर ली है, और अवैध निर्माण हो रहे जगहों को भी चिन्हित किया है, जिसमे पत्र के माध्यम से उन्हें फिर आगाह करते है कि अभी भी उचित कार्यवाही करके अवैध बिल्डिंगों का निर्माण रोक दें, अन्यथा जल्द ही संघठन के लोग संघठित होकर ऐसी अवैध बिल्डिंगों के सामने सामूहिक धरना देंगे, जिसकी जिम्मेदारी कानपुर विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की होगी। धकरण के उच्च अधिकारियों
महानगर अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, महासचिव हेमंत सचान, मनोज श्रीवास्तव,अंकिता सचान,प्रदेश सचिव,आशा अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य,शैलेन्द्री पटेल
महिला मं० उपाध्यक्ष,देवेंद्र सचान जिला उपाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष,हेमंत सचान,दीपेंद्र परिहार युवा मं० अध्यक्ष,इंद्रा अवस्थी,विनोद पटेल,मोनू यादव,अजय तिवारी,जिला महासचिव,नूतन तिवारी
आशीष तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025