सपा नेता राशिद खान के आवास पर आवश्यक बैठक हुई संपन्न।
हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
स्वर्गीय फिरोज़ खान के पुत्र राशिद खान के विद्यालय सिटी मांटेसरी मून स्कूल,कोतवाली मोहल्ला में समाजवादी पार्टी के नगर कमेटी की एक बैठक आगामी नगर पंचायत तथा लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री सूर्यभान यादव ने और संचालन नगर अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी जी ने किया। राशिद खान और इश्तियाक खान ने विधानसभा अध्यक्ष को माला पहना के स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसमे नगर के सभी सम्मानित नेता उपस्थित रहे।
डॉ. हस्सान, डाॅ. तेजबहादुर, कल्लू खान,कौसर रब्बानी, औन मोहम्मद,राशिद खान ,इजहार खान, आरिफ अंसारी,बबलू राईन,अजमत राईन, मुश्ताक राईन,इफ्तेखार खान,मेहताब खान,मेंहदी हसन,राजेश यादव,गरीब अली, अप्पू,जुबैर,राकेश,नदीम,तौहीद अंसारी, पप्पू भाई, वसीम कुरैशी,गुड्डू कुरैशी जमाल खान एडवोकेट सैफुल इस्लाम साहब उपस्थित रहे और संगठन तथा पार्टी की मजबूती के लिए अपनी बात रखी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025