हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गरीब संपर्क यात्रा के दौरान धरना पर बैठ गए पत्रकार।
बाराचट्टी मोहनपुर समेत अन्य सड़कें भी है बदहाली का शिकार।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा आगामी 26 फरवरी 2023 को प्रमंडल स्तरीय होने वाले रैली के मद्देनजर चलाए जा रहे गरीब संपर्क यात्रा का काफिला आज बाराचट्टी में एक पत्रकार ने धरना पर बैठ कर रोक दिया। जिससे यात्रा में चल रहे लोगों के बीच खलबली मच गई। यात्रा में अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन समेत अन्य लोग शामिल थे ।काफिला को रोकने वाले पत्रकार राहुल नयन समेत अन्य लोगों का कहना था कि बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र का लाइफलाइन कहलाने वाला बाराचट्टी- मोहनपुर समेत अन्य सड़कों की हालत लंबे अरसे से जर्जर है। इसके निर्माण के लिए लंबे अरसे से मांग की जाती रही है। जबकि सत्ताधारी दल से जुड़े यहां के जदयू सांसद विजय मांझी का पैतृक निवास भी है। वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ज्योति मांझी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रही हैं ।बावजूद 20-25 वर्षों से सड़क की स्थिति बद से बदतर बनी है। सड़क की स्थिति को लेकर सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं द्वारा आश्वासन के सिवा अब तक कुछ भी नहीं मिला है। इसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण भुगत रहे हैं ।यात्रा में शामिल स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी ने अपनी सफाई में कहा कि सड़क की बदहाली की शिकायत उच्च पदाधिकारियों समेत अनेक मंत्रियों से की गई है ,बावजूद इसे लंबित रखा जा रहा है। जो काफी शर्म की बात है। विडंबना यह भी है कि राज्य सरकार की गलत नीतियों व भ्रष्ट व्यवस्था के कारण लोग भी आवाज उठाने से कतराते रहते हैं।कहते है -' जहां बेदर्द हाकिम हो वहां फरियाद क्या करना'?
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025