ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार।
मुजफ्फरपुर सकरा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत रघुनाथपुर दोनमा गांव झिटकाही निवासी भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अनिल कुमार सिंह जी के चाचा स्व. राजदेव सिंह जी का हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई। असमय मृत्यु से आहत हूँ| उनके असामयिक निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है| समाज को अपूरणीय क्षति| सूचनाप्रांत देखने पहुँचे एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को सहनशक्ति एवं मृतक आत्मा को मोक्ष प्रदान करे ऐसी परमेश्वर से कामना करता हूँ|
अर्जुन राम पूर्व प्रत्याशी सकरा विधानसभा क्षेत्र, भाजपा मुजफ्फरपुर मेरे साथ भाजपा नेता अजय कुमार सिंह जी,चुलबुल झा जी इत्यादि ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025