Tranding

हरिशचंद दीक्षित को कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी में जिताने हेतु अपील की गई

पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया!                  

उन्नाव, कानपुर, उत्तर प्रदेश।

दीक्षित के संकल्प पुरानी पेंशन एवं नई पेंशन के वरण हेतु विकल्प सुविधा दिलाना। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कामेश्वर पांडे( प्रदेश उपाध्यक्ष), राजाराम( उपाध्यक्ष), दिग्विजय सिंह( प्रदेश मंत्री) , राजीव शुक्ला( कानपुर नगर जिला मंत्री) तथा देवरिया जनपद के जिलाध्यक्ष बैकुंठ नाथ द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में हो रहे कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में हरीश चंद्र क्षेत्र को भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन किया दीक्षित की शिक्षक समाज के लिए किए हुए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनकी उपलब्धियों निम्न बताएं सुरजा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की खरीद-फरोख्त पर बिक्री में रोक लगवाई आर के मिशन के प्रबंध तंत्र द्वारा अनुदान वापसी के पेशकश को सिरे से खारिज कराया   जिले के सात प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार, संत कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार, मेमुना अंजुम, विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार, स्वर्गीय इंदर सिंह गांधी और इतने ही आधा दर्जन शिक्षकों, लगभग इतने ही शिक्षणेत्तर कर्मियों को संरक्षण प्रदान किया अविनाश ज्ञान नीड विद्यालय के क्रेता के विरुद्ध जांच कराई और साथ ही अनियमित प्रबंध समिति को अमान्य कराया सीटी वेतन क्रम के शिक्षकों की सेवाओं को एलटी चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान में जोड़े जाने का आदेश कराया विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन दिए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार से आदेश कराएं जिसकी पत्रावली गतिमान है ! मोहम्मद इब्राहिम, विनय मोहन वन, सतीश तिवारी एवं के के गुप्ता के विरुद्ध शासन से भ्रष्टाचार की जांच कराई     पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया! वित्तविहीन शिक्षकों की वैश्विक आपदा काल में सहायता के लिए भिक्षा टन का कार्यक्रम चलाएं जिसमें 73 जनपदों के जिला अधिकारियों द्वारा उक्त कार्य हेतु शासन में प्रबल संस्तुति भेजी गई  दीक्षित के संकल्प   पुरानी पेंशन एवं नई पेंशन के वरण हेतु विकल्प सुविधा दिलाना  आठवां वेतन आयोग के गठन की मांग करना वित्तविहीन शिक्षकों को राजकीय कोषागार से मानदेय दिलाना अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व की भांति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति कराना  माध्यमिक विद्यालयों के रिक्त लिपिक के पदों पर नियुक्ति होने में आ रही बाधाओं को दूर कराना!मध्यमिक शिक्षा में अवांछित गतिरोध को समाप्त कर आना शैक्षिक सत्र पूर्व की भांति माह जुलाई से माह जून कराना बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन की परिश्रमिक दरों में दोगुनी वृद्धि कर्णविद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति कराना उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीक्षित के अतिरिक्त, कामेश्वर पांडे, दिग्विजय सिंह, राजाराम, राजीव शुक्ला, बैकुंठ नाथ, अशोक बाबू चतुर्वेदी, अशोक शुक्ला, तथा जीएनके इंटर कॉलेज के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया !                                                          -

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025