शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
भीषण ठंड में बिजली विभाग के द्वारा चोरी को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिजली चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई,साथ ही उनका लाइन भी काटा जा रहा है। अभियान के तहत दिसंबर में करीब 200 लोगों का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है, जबकि 51 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है,जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है,उसमें 36 उपभोक्ता टाऊन 2 के हैं,जबकि 15 टाउन 1 के उपभोक्ता व अन्य लोग शामिल हैं। विभाग के एसडीओ,सुशील कुमार ने संवाददाता को बताया कि करवाई एसटीएफ की मौजूदगी में की गई है,इसमें से अधिकांश ऐसे लोग हैं जो विभाग के उपभोक्ता हैं। बकाया राशि नहीं जमा करने के कारण उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया मगर बिना बकाया जमा किए अवैध रूप से चोरी करके बिजली जला रहे थे,उन्होंने आगे बताया कि दिसंबर माह में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाई गई,आगे भी महीने में अभियान जारी रहेगा,अभियान में एसटीएफ की टीम भी शामिल रही, 341घरों एवन परिसर में छापेमारी की गई,छापेमारी के दौरान शहरी एक और दो को मिलाकर कुल 51 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए,जबकि बकाया की राशि अधिक होने की वजह से करीब 200 लोगों का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया,उनके घर की बत्ती गुल कर दी गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025