शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस वालों ने छापेमारी अभियान शुरू किया था,जिसके अंतर्गत किन्नरों के घर में छापेमारी सेआक्रोशित किन्नरों ने दोपहर चनपटिया थाना पहुंचकर विरोध जताया। किन्नरों का आरोप है कि पुलिस बिना वारंट के उनके घर का दरवाजा तोड़करअंदर घुस गई,घुसते ही तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान उनसे दूरव्यवहार किया। उन्होंने संवाददाता को बताया कि पुलिसकर्मियों ने कमरों में रखे कपड़े और समान बिखेर दिया।
बिछावन के नीचे रखे ₹50 हजार भी चुरा लिया। किन्नरों ने मांग की है कि मेरा 50 हजार रुपया लौटाया जाए,साथ ही पुलिस अपनी गलती स्वीकार करें स्थिति को देखते हुए एसडीएम, विकास कुमार,एसडीपीओ 1 विवेक दीप, साठी थानाअध्यक्ष, राजन कुमार,कुमारबाग थाना अध्यक्ष,ऋतुराज जायसवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। नगर के समाजसेवी,कई जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे,समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025