रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल पंचायत ,सामाजिक सुरक्षा सरीखे मुद्दों को लेकर जिले में कार्य कर रहे गैर स्वयंसेवी संगठन बiल रक्षा भारत के जिला स्तरीय युवा परिषद के सदस्यों ने युवाओं के मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक ज्ञापन सोपा गया हैlयुवा परिषद के प्रतिनिधियों में दीपा कुमारी, प्रीति कुमारी,चांदनी कुमारी, सोनी कुमारी एवं अनूप कुमार राजद के पूर्व विधायिका संता देवी ,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा व पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव को, भाकपा माल के कार्यालय प्रभारी चंदू राम व आनंद कुमार को एवं जद के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है तथा उनसे अनुरोध किया है कि परिषद की मांगों को अपनी अपनी राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करें ताकि युवाओं के विकास के अनुरूप कार्य किए जाएंl मांग पत्र में सौंप गए ज्ञापन में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में खेल मैदान विकसित करने, बiल पंचायत का यथाशीघ्र गठन करने, पंचायत स्तर पर डिग्री कॉलेज स्थापित करने व प्रखंड स्तर पर आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना करने,युवाओं को रोजगार सृजन हेतु कुटीर एवं लघु उद्योगों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करने ,लड़के व लड़कियों में बिना भेदभाव के शैक्षणिक वजीफा देने आदि मांग प्रमुख हैंl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025