हफीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
आधुनिकता व फैशन के दौर में सभी को न्यूनतम मूल्यों पर सभी प्रकार के ब्रांडेड फुटवेयर उपलब्ध कराने हेतु शुक्रवार को आर.के. एंड कंपनी फुटवेयर प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ हालसी रोड निकट मुरब्बा भंडार के पास प्रोप्राइटर रवि गुप्ता की सुपुत्री द्वारा फीता काटकर किया गया अवसर पर प्रोप्राइटर रवि गुप्ता (नेता जी) ने बताया कि फैशन के दौर में सभी को अच्छी क्वालिटी के जूते चप्पल चाहिए लेकिन महंगाई के दौर में मुश्किल है लेकिन सब की इच्छा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतिष्ठान को खोला गया है साथ ही रवि गुप्ता ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर हमारे थोक व्यापारियों के लिए विशेष स्कीम भी रखी गई है एक कार्टून से लेकर 50 कार्टून तक लेने पर निश्चित उपहार की गारंटी है जिसमें गाहकों को चांदी के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर, स्पोर्ट्स साइकिल, चांदी की कटोरी सहित अनेकों पुरस्कार स्कीम के तहत प्राप्त होंगे उन्होंने बताया कि हमारे यहां सभी ब्रांडेड कंपनी की फुटवियर जैसे लखानी, बीकेसी प्राइड, रिलैक्सो, कैंपस अन्य सभी ब्रांड उपलब्ध होंगे सबको कम दामों पर उच्च क़्वालिटी के चप्पल व जूते उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी। शुभारंभ के मौके पर प्रमुख रूप से रवि गुप्ता नेता जी,आर के गुप्ता,अंशु गुप्ता,सपना गुप्ता, ब्रिजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी विशाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025