शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोला कुमार का सुबह इलाज के दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि उन्हें पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिला था जिसके कारण आर्थिक तंगी से समय पर इलाज नहीं होता धर्मेंद्र बीते 18 जून से अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर महाविद्यालय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें बिटिया जीएमसी में भर्ती कराया गया था जहां इलाज को जरा उन्होंने दम तोड़ दिया। धर्मेंद्र के परिजनों और साथी कर्मचारियों ने उनका शौक कॉलेज के प्रशासनिक भवन के सामने रखकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।मृतिका की पत्नी,मुन्नी देवी ने संवाददाता को बताया कि इलाज के लिए चार कट्ठा जमीन भी बेचकर इलाज कराया गया, फिर भी पैसों की कमी के कारण समुचित इलाज नहीं हो सका उनका आरोप है के प्राचार्य,अभय कुमार से कई बार वेतन के भुगतान के लिए विनती की गई लेकिन उन्होंने एक न सुनी यदि समय रहते वेतन दे दिया गया होता तो शायद आज धर्मेंद्र जिंदा होते। प्राचार्य,अभय कुमार की इस अमानवीय व्यवहार से मानवाधिकार का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हुआ है,अगर समय पर मृत कर्मी काभुगतान कर दिया गया होता तो उसका जीवन लीला समाप्त नहीं होती।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025