शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी नल से जल योजना इन दिनों कई क्षेत्रों में बंद पड़ा हुआ है। लोग पानी को तरस रहे हैं। इस भीषण गर्मी में राहगिर जो दूर दराज से सफर तय करके रास्ते से गुजरते हैं याअपने घरों तक पहुंचते हैं,तो उनको पानी तक मयस्सर नहीं हो पता है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि चनपटिया प्रखंड के लालगढ पंचायत के वार्ड नंबर 7 करनमैया के जल मीनार से पानी निकलना बंद हो गया है। ग्रामीणों और बीडीसी के द्वारा विभाग के पदाधिकारी को कई बार इसकी सूचना दी गई लेकिन अब तक चालू नहीं हो सका।लालगढ पंचायत के पीएचडी विभाग के द्वारा ही जलमीनार का निर्माण किया गया है,जो विगत 8 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण पानी नहीं आ रहा है। इस संदर्भ में संबंधित पदाधिकारी को मौखिक जानकारी दी गई लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है,जब कि बताया जाता है कि जलमीनार मेंटेनेंस में है, इतना ही नहीं जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में नल जल योजना या जल मीनार कोअपनी हर स्थिति में चालू रखना है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025