चौक बाजार ,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
चौक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पर तैनात कर्मचारियों द्वारा घोर अनियमितता की जा रही है जहां एक तरफ मनमाने दाम पर बाहरी लोगों को समिति के कर्मचारियों द्वारा अधिक मूल्य लेकर यूरिया बेच दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अधिक मूल्य देकर इसके कालाबाजारी से मालामाल हो रहे हैं । जिसे लेकर किसानों ने सचिव की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
मधुबनी समिति के दर्जनों किसानों ने बताया कि यूरिया की फुटकर बिक्री मूल्य दो सौ सड़सठ रुपये प्रति पैकेट निर्धारित की गई है ।लेकिन सचिव द्वारा तीन सौ रुपये मनमाना दाम वसूला जा रहा है। जो किसान यदि निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया देनें का विरोध कर रहे हैं उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है ।
इस क्रम में प्रद्युम्न पाण्डेय, कुलदीपक त्रिपाठी, भागवत शर्मा,देवेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, उदयभान, संजय, राजेश, सुकेश सिंह सहित दर्जनों किसानों नें सचिव द्वारा अधिक मूल्य लिए जानें की शिकायत किया है ।जबकि इस बारे में सहायक निबंधक सहकारिता सुनील गुप्ता नें बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025