Tranding

पुलिस छापेमारी में वाहन चालकों से 75 लाख रुपया जुर्माना वसूल

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

यातायात पुलिस ने 4992 वाहन चालकों से 75 लाख ₹5 हजार जुर्माना वसूल की है पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि विगत माह में 75 लाख ₹5 हजार जुर्माना वसूल किया गया है।जिसमें बिना हेलमेट वाले 3278 वाहन चालकों से 32 लाख 78 हजार,ट्रिपल लोडिंग वाले 400 वाहन चालकों से 4 लाख 70 हजार,बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 6 चालकों से ₹30 हजार,तेज गति से वाहन चलाने वाले 407 चालकों से 8 लाख 14हजार बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 128 वाहन चालकों से 4 लाख 60 हजार,बिना सीट बेल्ट वाले 31लोगों से 31हजार रुपया,बिना नंबर प्लेट वाले 40 वाहन चालकों से ₹20 हजार जुर्माना वसूल किया गया है।

India khabar
1

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025