महराजगंज, उत्तर प्रदेश
ब्रम्हदेव चौरसिया पुत्र भरत चौरसिया निवासी लेहडा बाजार टोला मुरादपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज द्वारा यूरिया खाद की मांग करने पर यूरिया खाद विक्रेता चौधरी खाद भण्डार मामी चौराहा के संचालक पंकज चौधरी पुत्र स्व0 उदय सिंह निवासी जगदेवपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज द्वारा चप्पल से ब्रह्मदेव चौरसिया (किसान) को मारने के संबंध में वायरल वीडियो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर किसान से मारपीट करने वाले पंकज चौधरी पुत्र स्व0 उदय सिंह निवासी जगदेवपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज व जैस मोहम्मद पुत्र हुब्बल निवासी जीतपुर फुलमनहा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग द्वारा निर्गत आदेशो व निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर मु0अ0स0 245/2025 धारा 115 (2),352,351 (3) बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 तारकेश्वर वर्मा, उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 आलोक कुमार शामिल रहें।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025