शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लौरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला ब्रह्मस्थान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 9 वर्षीय बच्ची को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया,इस हादसे में एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।मृतिका की पहचान सपना कुमारी के रूप में हुई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,मृतिका की मां सीमा देवीअपने बच्चों के साथ राखी बांधने के लिए आई थी,बच्चे घर से बाहर किसी काम से गए थे,इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सपना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्ची का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से हमेशा घटना घटती है,उन्होंने प्रशासन से स्पीडब्रेकर और यातायात नियंत्रण के इंतजाम करने की मांग की है,इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगा सकेगा। पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है,वाहन को जप्त कर लिया गया।दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाईकी जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025