महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संदर्भ में बैठक की गई।
बैठक की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेना व सशस्त्र बल के जवानों को राखी भेजने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही जनपद में विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया। हर घर तिरंगा अभियान के दौरान रैली, रंगोली, वाल पेंटिंग जैसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 08 अगस्त तक चलने वाले प्रथम चरण में विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कराएं। रैली व प्रभात फेरी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएं। जिलाधिकारी ने द्वितीय चरण में वृहद आयोजनों को कराने का निर्देश दिया। कहा कि 09 से 12 अगस्त के बीच तिरंगा मेला और तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन कराएं, जिनमें हमारे राष्ट्र ध्वज के महत्व और इतिहास की झलक मिले। उन्होंने काकोरी शताब्दी समापन वर्ष व विभाजन विभीषिका दिवस सहित विभिन्न अवसरों पर चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन कराएं।
तीसरे चरण जो कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले तीसरे चरण के संदर्भ में उन्होंने 15 अगस्त के अवसर पर भव्य आयोजन का निर्देश दिया और कहा कि इस अवसर पर बैंड वादन, रैली आदि का आयोजन सम्बन्धित विभाग सुनिश्चित करें। उन्होंने 15 अगस्त और उसकी पूर्व संध्या पर सभी सार्वजनिक भवनों को सजाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पूरे अभियान के दौरान जगह–जगह तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाएं, जहां लोग सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि पूरे अभियान में स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करें और इस अभियान को जनअभियान का रूप दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, डीआईओ प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025