शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोर शोर से विवाहितों की हत्या,आत्महत्या,अपहरण, रेप,अपहरण कर जबरदस्ती शादी करने इत्यादि कई घटनाएं नित्य दिन सुननेऔर देखने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि इन सभी घटनाओं पर मूकदर्शक बना रहता है, इस तरह के घटना करने वाले युवकों और व्यक्तियों पर पुलिस और न्यायालय की कार्रवाई समय सीमा के अंदर नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जाता है जिससे इस तरह की घटना करने पर आतुर रहते हैं।
इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि,दहेज की खातिर ससुराल वालों ने दो विवाहितों की गला दबाकर हत्या कर दी है,साथ ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।
मृतिकाओं की पहचान, मैनाटांध थाना के माधुरी गांव निवासी,दरोगा महतो की पत्नी,आशा देवी,उम्र 20 वर्ष
कुमारबाग थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी,भिखारी महतो की पत्नी,निक्की देवी, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस, महीनाटांड़ थाना के साथ कुमारबाग थाना घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी है।
परीजनों ने संवाददाता को बताया कि ससुराल वाले शादी होने के बाद ही ₹1 लाख नगद और बाइक की मांग कर रहे थे,मगर मायके के पक्ष वालों के पास से पैसे की कमी के कारण इसकी पूर्ति नहीं कर सके,जिसके कारण विवाहिताओं को मौत के घाट उतार दिया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025