Tranding

बिजली संबंधित शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया अपना नंबर

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर में प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में सभी कर्मचारियों को भी जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि पीएम सूर्यघर एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का बोझ कम करना है।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बिजली कटौती को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में उन्होंने अपने सीयूजी नंबर 9454417546 पर जनशिकायतों को आमंत्रित किया है। दिन भर प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के संदर्भ में जल निगम को अपनी प्रगति सुधारने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में संबंधित विभागों को शत–प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें। सभी लोग ध्यान दें कि योजनाएं धरातल पर लोगों तक पहुंचें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
7

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025