महराजगंज, उत्तर प्रदेश
थाना चौक बाजार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष 02 मामले आए। दोनों में जिलाधिकारी ने पुलिस टीम को भेजकर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। थानाध्यक्ष चौक बाजार ने बताया कि 01 प्रकरण कम्हारिया कला और एक प्रकरण चौक से संबंधित था। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्देशित किया।पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि फरियादी निडर होकर अपनी बात थानों में कह सकें।
थाना दिवस में आए 02 प्रकरणों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु पुलिस टीम को मौके पर भेज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
थाना समाधान दिवस में एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, सीओ निचलौल अनुज सिंह, थानाध्यक्ष चौक बाजार ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025