महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा आगामी RO/ARO परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। परीक्षा केंद्र जिसमें महाराजगंज इंटरमीडिएट कॉलेज, महाराजगंज, दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक,लिटिल फ्लावर स्कूल, महाराजगंज, बिशप अकैडमी, महराजगंज, सेंट जोसेफ अकैडमी, महराजगंज शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई, कक्ष व्यवस्था, बिजली-पानी की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, बेंच-डेस्क, सुरक्षा प्रबंधन, एवं प्रवेश/निकास द्वार आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।
पुलिस अधीक्षक द्वारा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने, शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने संबंधित विद्यालय प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025