चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी की जा रही हैं जहां एक तरफ सड़क की मोटाई नौ इंच से कम नहीं होनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है ।
जिसे लेकर नगर पंचायत के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
नगर पंचायत चौक के वार्ड नं 13 अबैद्यनाथ नगर में नगर निकाय द्वारा रमाशंकर यादव के घर से जंत्री मद्धेशिया के घर तक करीब एक सौ बीस मीटर लंबाई और दो मीटर चौड़ाई में आर सी सी सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा हैं । लोगों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में केवल सफेद बालू, सफेद गिट्टी व दोयम ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है।इसी तरह नगर पंचायत के बरगदही बसंतनाथ वार्ड संख्या नौ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल में भी सीसीरोड व नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी की गयी है।लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में आधा इंच सफेद गिट्टी डालकर सड़क बनवा दिया जा रहा है । इस क्रम में संदीप कुमार , राकेश ,उमाशंकर , हरेंद्र, मार्कण्डेय, दुर्गेश ,वीरेंद्र,रामरूप,गिरिजेश संदीप , अमरजीत , चंद्रिका,विजय आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि आर सी सी सड़क के निर्माण मे ठेकेदार की मनमानी से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा हैं।साथ ही गुणवत्ता में कमी होने से सड़क सीघ्र ही टूट जाएगी।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025