चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक स्थित बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति चौक बाजार का औचक निरीक्षण सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मिठौरा आशीष कुमार सिंह ने किया और उर्वरक वितरण हेतु संबंधित सचिव व उपस्थित किसानों को आवश्यक निर्देश देते हुए सचिव द्वारा वितरित किए जा रहे उपस्थित किसानों में उर्वरक वितरण की सराहना किया।
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशीष कुमार सिंह ने समिति के सचिव अजय कुमार मिश्र को केंद्र पर उपलब्ध यूरिया उर्वरक के वितरण हेतु निर्धारित मूल्य पर वितरित करने एवं किसानों से आवश्यक आधार व खतौनी लेकर उन्हें यूरिया देने के लिए निर्देशित किया।साथ ही उपस्थित किसानों से कतारबद्ध होकर उर्वरक लेने के लिए अपील किया। सिंह ने कहा कि समिति से जुड़े एक एक किसान को यूरिया समय से उपलब्ध कराने के लिए सरकार व प्रशासन संकल्पित है।इस अवसर पर राकेश कुमार,संदीप कुमार,भीम कुमार,जुगुल कुशोर, उमाशंकर,आशुतोष,देवेंद्र,मोलई आदि दर्जनों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025