Tranding

समीक्षा अधिकारी परीक्षा महराजगंज में 18 केंद्रों पर होगी कड़ी निगरानी

परीक्षा का समय रविवार 27 जुलाई को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित

कोतवाली, घुघली, श्यामदेउरवां, भिटौली, चौक व फरेन्दा थाना क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पुलिस अलर्ट, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नोडल अधिकारी नियुक्त

परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 आगामी 27 जुलाई, रविवार को जनपद महराजगंज के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 09:30 से 12:30 बजे तक निर्धारित है, जिसमें कुल 7984 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शासन/आयोग से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ को सौंपी गई है, जो परीक्षा के नोडल अधिकारी भी होंगे।

परीक्षा केन्द्र कोतवाली, घुघली, श्यामदेउरवां, भिटौली, चौक एवं फरेन्दा थाना क्षेत्रों में स्थित हैं। परीक्षा के दौरान केन्द्रों के आसपास अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ के चलते यातायात बाधित होने की संभावना है। परीक्षा समाप्ति के पश्चात रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व टैक्सी स्टैण्ड पर भी भीड़ बढ़ेगी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।

जनपद के छह थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों पर क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है। सभी पुलिस कर्मियों का दायित्व रहेगा कि वे परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा परीक्षा केन्द्रों पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में सभी संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का नियमित भ्रमण कर निगरानी रखेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद भीड़भाड़ वाले स्थलों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को वहीं ड्यूटी पर रहना होगा। जब तक सभी परीक्षार्थी अपने गंतव्य को रवाना नहीं हो जाते, कोई भी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी छोड़ नहीं सकेगा।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे, अनुशासन का पालन करें, तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी से बचें, ताकि परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जा सके।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

-परीक्षा केन्द्र में प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पहले (सुबह 08:00 बजे से) शुरू होगा।

-परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट पूर्व (08:45 बजे) प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

-किसी भी परीक्षार्थी को निर्धारित समय के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।

-परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा कक्ष में तैनात सभी कर्मियों की सघन तलाशी ली जाएगी।

-परीक्षा केन्द्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

-बायोमेट्रिक सत्यापन व तलाशी हेतु तैनात एजेंसी के कर्मियों के पास वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा।

-सभी व्यवस्थाएं स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र पर नियुक्त निरीक्षक के समन्वय से सुनिश्चित की जाएंगी।

Karunakar Ram Tripathi
8

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025