शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों पति-पत्नियों का आपसी विवाद इतना गहरा हो जा रहा है कि एक दूसरे के मामूली बातों को लेकर जहर खा लेना,फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेना,घर से भाग जाना,भाग देना मामूली बात बन गई है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन गांव में मामूली विवाद को लेकर एक पत्नी ने अपने पति के सामने ही जहर खाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर दी। घटना के बाद परिजन घर छोड़कर खराब हो गए हैं मिट्टी का मनोज ठाकुर की पत्नी रीमा देवी उम्र 35 वर्ष की बताई गई है पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची शो को जीएमसी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि आवेदन नहीं मिला है ग्रामीणों का करना है कि मनोज ठाकुर मजदूरी करता है,उसके दो बच्चे,एक लड़का और एक लड़की है,जो स्कूल गए थे,वह काम पर से लौटकर खाना खाने के बाद सीमा से मामूली विवाद हुआ,जिससे मनोज ने कहा कि जहर खाकर मर क्यों नहीं जाती, इसी गुस्से में पत्नी ने गिलास में जहर की पुड़िया घोल कर मनोज के सामने ही अपने जीवन लीला समाप्त कर ली,मनोज ने अपनी पत्नी को जहर पीते हुए देखकर भी उसे रोका नहीं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025