रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-गया-नवादा -किउल-सुलतानगंज के रास्ते दिनांक 23जुलाई.2025 को अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा । इस आशय की जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 09605 अजमेर-भागलपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 23जुलाई.2025 को अजमेर से 16.15 बजे खुलकर 17.50 बजे जयपुर, 23.30 बजे टुंडला तथा अगले दिन 24जुलाई.2025 को 07.35 बजे डीडीयू, 8.15 बजे भभुआ रोड, 08.53 बजे सासाराम, 09.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.23 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 10.40 बजे गया, 11.31 बजे वजीरगंज, 11.53 बजे तिलैया, 12.18 बजे नवादा, 14.45 बजे किउल, 15.11 बजे अभयपुर, 15.38 बजे जमालपुर एवं 16.18 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते 18.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03-03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे l
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025