इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएशन संतकबीर नगर जिला इकाई की बैठक सम्पन्न।
मेंहदावल, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई की एक बैठक मेंहदावल तहसील क्षेत्र के कुसुरु खुर्द में आयोजित की गई।बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर मंथन हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल एवं वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन सचिव पूर्वांचल के. डी. सिद्दीकी मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाण्डेय एडवोकेट तथा संचालन ज़िला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत शुक्ल ने कहा कि सभी पत्रकार साथी निर्भीक होकर समाचार का संकलन एवं प्रेषण करें।इस बात का ध्यान रखा जाय कि खबर संकलन के दौरान प्रतिशोध की भावना न हो।निष्पक्ष रूप से रिपोर्टिंग करें किसी भी विपरित परिस्थितियों में संगठन आपके साथ है। जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमें पत्रकारिता के मानदंडों का पालन करते हुए आचरण करना होगा। इसके बाद भी अगर किसी पत्रकार के साथ कोई बदसलूकी या उत्पीड़न की घटना होती है तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।।बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संगठन का परिचय पत्र भी वितरित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से इंद्रजीत शुक्ला, केडी सिद्दीकी, राजकपूर गौतम, विकास कुमार अग्रहरि, धर्मराज अग्रहरि, अवध उपाध्याय, अकबर अली, वासुदेव यादव, प्रदीप मिश्रा, अजय मिश्रा, अनस ,दिनेश चौरसिया , विरेन्द्र मणि त्रिपाठी,लाल चंद्र मद्धेशिया, पिंटू लाल यादव, अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025