शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया मैनाटांध रोड पर चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोहीया गांव में तेज रफ्तार सेआ रही एक ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार तीन दोस्त को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत तो घटनास्थल पर हो गई,जबकि दूसरा की मौत इलाज के दौरान हो गया,तीसरा बुरी तरह से घायल है,जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों में कुमारबाग थाना क्षेत्र के लोहीयरिया चौक वार्ड 2 निवासी,महेंद्र महतो के पुत्र बृजेश महतो,उम्र 25 वर्ष, सहदेव महतो के पुत्र संदीप महतो उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है,जबकि तीसरा घायल युवक की पहचान, वकील महतो के पुत्र बबलू कुमार,उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई है, उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है,और चालक फरार बताया जा रहा है।परिजनों ने संवाददाता को बताया कि तीनों दोस्त थे,और एक ही बाइक पर सवार होकर बृजेश के मौसी के घर गए थे,वहां से लौटकर अपने घर आ रहे थे, तभी ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी,जिससे इस तरह की घटना हुई।चनपटिया थानाअध्यक्ष, प्रभाकर पाठक ने संवाददाता को बताया था कि दोनों शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है,जांचपड़ताल जारी है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025