रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली हैlडुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलायाlइस दौरान माओवादी संगठन के ठिकाने से एके-47 और इंसास राइफल के कुल 42 कारतूस, एक देसी पिस्टल, लेवी की रसीदें और अन्य सामग्री बरामद की गई हैl पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने कचनार के जंगल में हथियार और गोला-बारूद छुपा रखा हैl सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलायाlतलाशी के दौरान नक्सलियों के छुपाए गए कारतूस, पिस्तौल, लेवी वसूली की 9 बुकलेट और अन्य सामान जब्त किए गए।
पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र नक्सलियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम कर रहा थाlबरामद दस्तावेजों से यह भी संकेत मिलते हैं कि भाकपा माओवादी संगठन इलाके में अवैध लेवी वसूली कर रहा थाl हाल ही में लुटुआ के जंगल से भी प्रेशर कुकर में प्लांट किया गया एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया थाl एके-47 के कारतूस की बरामदगी ने एक बार फिर इस आशंका को जन्म दिया है कि क्या माओवादी आज भी इस घातक हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैंlपहले भी कई बार नक्सलियों के पास एके-47 जैसे हथियार मिलने की पुष्टि हो चुकी हैl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025