शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमैन, सतीश कुमार ने किया। अध्यक्ष ने बन रहे सर्कुलेटिंग एरिया का गहन जांच पड़ताल किया,उन्होंने बन रहे सर्कुलेटिंग कार्य को नकशे के आधार पर हर पहलुओं का बारीकी से देखा,और इसके बारे में उपस्थितअधिकारियों से जानकारी ली, उन्होंने बन रहे सड़क के बारे में डीआरएम से पूछताछ किया, इसमें सुधार के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक से होते हुए प्लेटफार्म नंबर दो को जोड़ने वाले एफएबी के पास बने लिफ्ट को बंद देखकर बिखर गए,उन्होंने तत्काल इसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैनका अचानक निरीक्षण प्रोग्राम से सभी रेल कर्मी एवं अधिकारी बेचैन रहे आनन फानन में सफाई कराई गई,वहीं स्टेशन पर कर्मी पूरी तरह मुस्तकदी से अपने ड्यूटी पर डटे रहे। इसअवसर पर रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, छत्राल सिंह, डीआरएम, विनय कुमार श्रीवास्तव, सीसीएस इंदुरानी देवी, विवेक सूद,आर पीएफ हेड,अमरेश कुमार, स्टेशनअधीक्षक लालबाबू रावत आदि वहां पर उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025