शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक किसान का खेत में पानी पटाने के क्रम में खुले तार के चपेट में आने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लौरिया थाना क्षेत्र के ग़नौली गांव की बताई गई है।मृतक की पहचान गनौली डुमरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी,मदन राम के बेटे, राजू राम,उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई है। सुबह राजू अपने खेत में सिंचाई के लिए गए थे, मोटर पंप के खुले तार के संपर्क में आने से उन्हें तेज करंट लगा,ग्रामीणों ने खेत में बेहोश पड़ा देख परिजन तुरंत उसे लोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,डॉक्टर ने ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया। राजू के पत्नी उर्मिला देवी का कुछ महीने पहले ही कैंसर की बीमारी से निधन हुआ था, उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे 5 साल की बेटी,3 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। लौरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है, यह सहायता तीन मासूम बच्चों के पालन पोषण और भविष्य के लिए जरूरी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025