विवेक श्रीवास्तव
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
पादरी बाजार विद्युत उपकेंद्र के जंगल धूसड़ फीडर पर शनिवार रात्रि 9 बजे से गुल हुई बिजली रविवार सुबह 7.30 पर बहाल हुई । स्थानीय लोगों में राजेश निषाद, मोहन प्रजापति, महेन्द्र मिश्र, विनोद मिश्र मनीष मिश्रा, डा. टीएन मिश्र, रितुराज गुप्ता, राजेन्द्र निषाद, ममता देवी, मुन्ना यादव, शम्भू पाण्डेय, आरती देवी, रामबाबू व महेंद्र निषाद सहित तमाम लोगों ने बिजली विभाग के टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराकर बताया कि पिछले चार महीने से जंगल धूसड़ फीडर के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली संकट से गुजर रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र पर जाकर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समय से न तो फाल्ट दूर किया जा रहा है और न ही महीनों से बिजली आपूर्ति के उतार चढ़ाव और लो वोल्टेज से ही निजात दिलाया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि 12-12 घंटे की शिफ्ट पर काम कर रहे कुछ संविदा पर तैनात लाइनमैनों की लापरवाही के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पीड़ित उपभोक्ताओं में से कुछ ने बताया कि दिन में कार्यरत लाइन मैन लोकल होने के कारण उन्हें सर्किट की जानकारी ठीक से है जबकि रात्रि में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में पादरी बाजार विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विजय सिंह ने बताया कि रात्रि कालीन लाइनमैन पूरी रात पेट्रोलिंग कर फाल्ट ढूंढते रहे लेकिन सफलता नही मिली । रविवार की सुबह रिले बाइपास कर समस्या का समाधान निकाला गया है । कुछ दिनों बाद जंगल धूसड़ फीडर की शेष सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025