धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के द्वारा जनपद बलिया के सदर तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025