महराजगंज, उत्तर प्रदेश
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम बलहिखोर की फैमुन निशा द्वारा राशन कार्ड न होने और इस कारण राशन न मिलने की बात बताई गई। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को महिला का आवेदन करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पूर्ण होने से पहले ही जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा महिला का ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर करा दिया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अगले माह से महिला को राशन मिलने लगेगा। महिला समाधान दिवस बेहद खुश होकर और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए निकली।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि जिन प्रकरणों में तत्काल निस्तारण किया जा सकता है उन्हें विभागीय अधिकारी जो है उसमें इस दिवस में प्रकरण को निक्षेपित करें और यथासंभव शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025