महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जिला राजकीय पुस्तकालय और वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस चौकी, वन स्टॉप सेंटर के विभिन्न कक्षों को देखा और सेंटर में संवासिनी बालिकाओं की संख्या की जानकारी ली। सेंटर मैनेजर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 06 बालिकाएं केंद्र में रह रही हैं। इनमें 03 को मेडिकल हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने सा (स्पेशल एडॉप्टेशन एजेंसी) में कार्मिकों की नियुक्ति के विषय में पूछा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि नियुक्ति एजेंसी का चयन कर लिया गया है और कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने केंद्र में उपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली। डीपीओ ने बताया कि वर्तमान में सेंटर में कुल 08 कार्मिक नियुक्त हैं। सेंटर पर कुल 04 कार्मिक मौजूद थे। एक कार्णिक जिला अस्पताल में मेडिकल टीम में गई थी, जबकि 03 लोग ट्रेनिंग हेतु लखनऊ गई थीं। जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के बाउंड्री वाल निर्माण की जानकारी ली। बताया गया कि बाउंड्री वाल का कार्य 20 दिन पूर्व शुरू हुआ है, ताकि वन स्टॉप सेंटर को सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने सेंटर में कर्मियों को ड्यूटी के अनुसार उपस्थित रहने का निर्देश दिया और संवासिनो की उचित देख–रख के लिए कहा।
इसके उपरांत उन्होंने जिला राजकीय पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय, वाचनालय और शौचालय सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के कुल पंजीकरण और सीटों की संख्या के बारे में जानकारी ली। पुस्तकालय संचालक द्वारा अवगत कराया गया कि पुस्तकालय में लगभग 250 बच्चों का पंजीकरण है। कुल सीट 72 हैं और बच्चे अलग–अलग समय पर आकर पुस्तकालय में अध्ययन करते हैं। उन्होंने पुस्तकालय में किताबों को सुनियोजित तरीके से रखने सुनियोजित तरीके से रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, सेंटर मैनेजर ऋचा मिश्रा, राम नवल सहित अन्य सेंटरकर्मी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025