महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर फरेंदा, नौतनवा और सदर निचलौल तहसील में दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच संबंधित उपजिलाधिकारी सहित तहसीलदार और बीडीओ की टीम ने खाद बिक्री केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
छापेमारी की जानकारी होते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले। छापेमारी के दौरान जांच अधिकारियों एसडीएम नौतनवा श्याम खाद भंडार गनेशपुर में स्टॉक रजिस्टर में 177 मेट्रिक टन यूरिया के सापेक्ष मौके पर कोई यूरिया नहीं पाया गया है। दुकान को एसडीएम नौतनवां द्वारा सील किया गया। शिव खाद भंडार गणेशपुर की दुकान बंद पाई गई। सूची के अनुसार 40 एमटी खाद उठान किया गया है, मौके पर खाद न होने की बात दुकान संचालक द्वारा बताई गई। प्रथम दृष्टया अनियमितता पाते हुए एसडीएम नौतनवा द्वारा दुकान को सील कर दिया गया है । इसी बृजमनगंज में दुकान बंद कर भागने के कारण औद्योगिक खाद भंडार सहित 02 दुकान संचालक दुकान बंद कर भाग गए। एसडीएम फरेंदा द्वारा दोनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई।
जनपद में कृषकों को उनकी जोत/ कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने, उर्वरकों की बिक्री/ वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी तथा तस्करी को रोकने हेतु जिलाधिकारी द्वारा लगातार सक्रिय रहकर एसडीएम, बीडीओ और तहसीलदार को औचक जांच कर प्रमाणित स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड/स्टॉक बोर्ड पर अंकन आदि की जांच का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा किसानों को कैश मेमो दिए जाने, पॉस मशीन में स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक की समानता, थोक / खुदरा उर्वरक विक्रेता के पास वैध उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र आदि की जांच करने का भी निर्देश दिया गया था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025