Tranding

महंत दिग्विजयनाथ इंडोर स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होंगी खेल गतिविधियां

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, चौक बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण स्टेडियम के औपचारिक हस्तांतरण से पहले उन्होंने स्टेडियम का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपकरण कक्ष, प्रशासनिक कक्ष, शौचालय, बहुउद्देशीय हॉल ध्यान कक्ष, व्यायामशाला आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, सुविधाओं की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं के संदर्भ में परियोजना प्रबन्धक से जानकारी ली। दिव्यांग शौचालय में हैंडल लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रनिंग ट्रैक के गुणवत्ता की जांच विशेषज्ञों से करवाने और प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक में आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने हैंडओवर की प्रक्रिया से पहले सभी कमियों को दूर करने हेतु परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को हस्तांतरण संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण करीब 9.55 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कराया गया है। इसका संचालन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम का उपयोग स्थानीय युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्टेडियम बेहद अहम साबित होगा। इसलिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्टेडियम का संचालन बेहतर तरीके से हो।

यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार शर्मा ने डीएम को पूरे निर्माण कार्य की जानकारी दी, जबकि युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह ने स्टेडियम के आगामी उपयोग और योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्टेडियम में दर्शकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था, इनडोर खेलों के लिए कोर्ट, चेंजिंग रूम, कार्यालय कक्ष और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, चौक ईओ ओमप्रकाश आदि संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
17

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025