धनंजय शर्मा
बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह के कुशल निर्देशन मे वांछित अभियक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस ने व्यपहरण से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस बयान के अनुसार दिनांक- 02.06.2025 को आवेदक उजागर बिन्द पुत्र स्व0 शिवदत्त बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर बलिया थाना उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिये जिसमे आवेदक की बहन को सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र दिये । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-122/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया पंजीकृत हुआ । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 15.07.25 को उ0नि0 ओमनरायन पाठक हमराह हमराह हे0का0 जितेन्द्र यादव व हे0का0 अभिषेक सिंह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पेण्डिंग विवेचना वांछित अभियुक्त करते हुए ग्राम मुड़ियारी में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुधील उर्फ सुधीर बिन्द पुत्र दुखन बिन्द निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया को बस स्टैण्ड मनियर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेज दिया गया
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025