रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया। बिहार सहकारी समिति अधिनियम 1935 की धारा 32 ए के मद्देनजर जिले के बाराचट्टी प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में वार्षिक आमसभा का आयोजन की सूचना हैlआम सभा की अध्यक्षता संबंधित पैक्सअध्यक्षों द्वारा किया गया है, जिसमें प्रबंधकारिणी द्वारा पूरे वर्ष के क्रियाकलापों के वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं सहायक निबंधक को दाखिल की जाने वाली अंकेक्षित विवरणी पर चर्चा की गईlइसके अलावा सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य,वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे अधिप्राप्ति,फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटर योजना आदि पर विचार विमर्श किया गयाl हालांकि पूरे दिन भर कमोबेश हो रही बारिश के कारण आम किसानों की मौजूदगी कम रही जिसमें अनेक पैक्सों में कार्यक्रम भी प्रभावित रहाl कई पैक्सों में सदस्यों की आम सभा की सूचना तक भी नहीं किये जाने की रिपोर्ट मिली हैl इधर सहकारिता पदाधिकारी भी अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण वार्षिक आमसभा में उपस्थित नहीं हो सके हैंl इसके बावजूद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी महामाया कुमार ने बताया कि जिले के बाराचट्टी प्रखंड के पतलुका, झाझ, काहुदाग, बुमेर, जयगीर,बजरकर समेत अन्य पैक्सों में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी संबंधित पैक्स के किसानों को दी गईl वहीं पतलुका पैक्स में आयोजित आमसभा में नियुक्त प्रबंधक ब्रजेश कुमार यादव का अनुमोदन किया गया हैl गौरतलब है कि राज्य के सभी सहकारी समितियां में प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति की छह माह के भीतर वार्षिक आमसभा का आयोजन किया जाना हैl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025