शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला में,देर रात्रिअपराधियों ने मिराज खान,उम्र 28 वर्ष, जो निहाल खान का पुत्र बताया गया है,उसे जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पतालअधीक्षक,डॉक्टर दिवाकांत मिश्र ने संवाददाता को बताया कि मेराज खान की चिकित्सा सर्जिकल वार्ड में चल रही है,वह खतरे से बाहर है।मिराज ने बताया कि वह रात में खाना खाकर घर के पीछे टहल रहा था,इसी दौरान बेलदारी के रहने वाला 7 - 8 लड़कों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया,वह जख्मी होकर मौके पर गिर गया,तो हमलावर फरार हो गए,उसके बाद दो उसने घटना की सूचना मोबाइल से अपने छोटे भाई को दी,सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025