शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में,प्रातःकाल में करंट लगने से उसकी मौत हो गई, मृत्यु के बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्र में कोहराम मच गया,साथ ही सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिकटा पंचायत के सिकटा गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी, मंगल साहनी के पुत्र, ओमप्रकाश साहनी,उम्र 32 वर्ष के रूप में की गई है।ओमप्रकाश की मौत की खबर मिलते ही पत्नी,बच्चों, परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।मृतक के बारे में पता चला है कि दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था, एक महीना पहले घर आया था। सुबह के समय वह अपने घर पर था,इसी दौरान मोटर बंद हो गया,मोटर को खुद बनाने लगा,इसी बनाने के क्रम में करंट लगने से उसकी मौत हो गई।मोटर बनाने के क्रम में इसकी पत्नी,मां वहीं खड़ी हुई थी,करंट लगने के बाद जल्दी से दौड़कर मोटर बंद की। ग्रामीणों के सहयोग सेओमप्रकाश साहनी को सीएचसी में इलाज के बाद डॉक्टर बशीरुद्दीन ने उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गया है,परिवार में एक यही कमाने वाला था,अब बच्चों के पालन पोषण पर आफत आ गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025