जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वित्त लेखा कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय सहित विभिन्न पटलों को देखा। जिलाधिकारी ने वित्त लेखाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली और निर्देशित किया कि पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें। सर्व शिक्षा अभियान के सन्दर्भ में सहायक वित्त लेखाधिकारी को शिक्षा मित्रों और अनुसेवकों के मानदेय के समय से मानदेय के भुगतान हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने डीसी एमडीएम को बच्चों को एमडीएम में फल उपलब्ध कराने और रसोइया वितरण के नियमित भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने न्यायिक वादों संबंधी फाइलों को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव और पर्याप्त साफ–सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अभिलेख निष्प्रयोज्य हो गए हैं, उनका निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित कराएं ताकि कार्यालय को साफ–सुथरा रखा जा सके। उन्होंने सभी पटल सहायकों के पटल और कक्ष के बाहर नाम पट्टिका लगवाने का निर्देश बीएसए को दिया।
जिलाधिकारी के बीएसए कार्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सभी पटल सहायक और अन्य कर्मचारी अपने अभिलेखों को व्यवस्थित करने में लग गए।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋद्धि पांडेय उपस्थित रहीं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025