महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनौली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था । उक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम भगवानपुर टोला भगहु में आम के पेड़ के नीचे से 30 बोरी यूरिया खाद लावारिश बरामद किया गया, जो तस्करी कर नेपाल राष्ट्र ले जाने के लिये रखी गयी थी। भारतीय यूरिया खाद 30 बोरी लावारिश ( प्रत्येक बोरी का वजन 45 kg, कुल वजन = 1350 कि.ग्रा.)
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2025 धारा 113 कस्टम अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु बरामद माल को कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया।
बरामद करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 अमित रंजन सिंह, का0 अतुल कुमार पाण्डेय, का0 अभिषेक यादव तथा का0 सुरेन्द्र भरद्वाज मौजूद रहें।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025