शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 425 से नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। नए मतदान केंद्रों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी गई है।उप निर्वाचन पदाधिकारी, लाल बहादुर राय ने संवाददाता को बताया कि विगत दिनों जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई थी। बैठक में जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे देर तक चली इस बैठक में वैसे मतदाता केंद्रों की भी चर्चा हुई जहां पर वोट डालने वाले महिला पुलिस मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है।चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में ऐसे मतदान केदो से वोटो की संख्या 1200 अथवा इससे कम कर दी गई है। इसी प्रक्रिया के तहत जिले में 425 नए मतदान केंद्र की सूची चुनाव आयोग को भेज दी गई है।सूची के मंजूरी चुनाव आयोग से मिलने के बाद ही जिले में नए 425 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025