Tranding

समाजसेवी विपती देवी के मरणोपरांत अर्जक पद्धति से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया lजिले के इमामगंज प्रखंड के टियर पर गांव के जाने-माने समाजसेवी विपती देवी के मरणोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. नागेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत विपती देवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे एक सामाजिक महिला थी और समाज की उत्थान के लिए अग्रसर रहा करती थीl वक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में कहा की स्वर्ग नरक की कल्पना झूठ और फरेब पर आधारित है इसे मानववादी संस्कृति के द्वारा ही दूर किया जा सकता हैlइस अवसर पर उपस्थित परिजनों व आगंतुक अतिथियों ने दिवंगत विपती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियेl इस अवसर पर मौजूद प्रमुख विचारकों में मानववादी विचारक वीरेंद्र कुमार अर्जक,जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय, जिलामंत्री विनोद विरोधी, शोषित नेता रामविलास प्रसाद, मुकेश अर्जक,जितेंद्र कुमार,दिनेश कुमार दीनबंधु,विद्युत कुमार, सुरेश कुमार दास,राजेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता, शंभू कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थेl गौरतलब है कि दिवंगत विपती देवी जाने-माने अर्जक संघ के जिला समिति सदस्य परमेश्वर अर्जक की पत्नी थीl बीते 30 जून 2025 को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल गया में उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई थीl

Karunakar Ram Tripathi
14

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025